घाटे के चलते बेस्ट पर आ गई ताला लगने की नौबत
(जी.एन.एस) ता. 28 मुंबई लगातार घाटे के चलते बेस्ट पर ताला लगने की नौबत आ गई है। बीएमसी आयुक्त अजय मेहता अब खुद ही यह बात कह रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में यह बात बीएमसी सभागृह में नगरसेवकों के सामने कहा, ‘बेस्ट की समस्या गंभीर है। इससे दूर करने के लिए गंभीर प्रयास करना होगा। कई बार की चर्चा के बाद भी बेस्ट प्रशासन की ओर से सुधार की