पटरी से नटबोल्ट गायब, दो लोगों की सूझबूझ से टला हादसा
(जी.एन.एस) ता 29 देहरादून खतौली में ट्रैक के नट-बोल्ट खुले होने के चलते हुए भीषण रेल हादसे को अभी ज्यादा समय भी नहीं बीता है कि देहरादून के डोईवाला स्टेशन पर रेलवे प्रशासन की लापरवाही फिर उजागर हो गई। वो तो शुक्र रहा कि ट्रैक के पास से गुजर रहे दो लोगों ने नट-बोल्ट खुले देख सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल रेलवे प्रशासन को सूचित कर दिया, वरना कोई