हज यात्रा में जाने के 2,446 फार्म ऑनलाइन भरे गए आखिरी तारीख 7 दिसंबर
(जी.एन.एस) ता 29 जयपुर हजयात्रा-2018 में जाने के इच्छुक लोगों के आवेदन भरे जा रहे हैं। अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग अावेदन कर चुके हैं। हज हाउस मेंं 3,374 फॉर्म पहुंचे हैं। फार्म भरने वाले सभी आवेदकों को कवर नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। खास बात यह है कि 3,374 में से 2,446 फार्म ऑनलाइन भरे गए हैं। ऑन लाइन फार्म भरने की आखिरी तारीख 7