हैलो इवांका, मेरी गली का भी एक चक्कर लगा लो प्लीज’… लोगों ने किए कुछ ऐसे ट्वीट
(जी.एन.एस) ता. 29 नई दिल्ली कुमार सानू और अलका याग्निक की आवाज में गाया हुआ कुली नबंर वन फिल्म का गाना ‘हमारी गली आ जाना’ हम सबने जरूर सुना होगा. कुछ इसी अंदाज में हैदराबाद शहर के लोगों ने इवांका के हैदराबाद आने पर ट्वीट किए. दरअसल, यहां ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट- 2017 (जीईएस) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस की सलाहकार इंवाका ट्रंप हिस्सा लेने आई