लगातार दूसरे दिन चोरों ने मानगो के एक फ्लैट में किया हाथ साफ
(जी.एन.एस) ता. 30 जमशेदपुर मंगलवार को सोनारी व कदमा में दिनदहाड़े फ्लैट का ताला तोड़ कर चोरी करने के बाद बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन चोरों ने मानगो के एक फ्लैट में हाथ साफ किया। यहां चोरों ने एनएच-33 पर स्थित मधुसूदन बिल्डर के शिवकुमार स्थलीय अपार्टमेंट के छठे तल्ले में फ्लैट संख्या डी-6 को निशाना बनाया। फ्लैट इंजीनियर अरुण कुमार की है। उनका पूरा परिवार बुधवार की सुबह