रायबरेली:प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले रहे युवाओं के लिए “क्वांटम जंप” साबित होगी मील का पत्थर
—*युवाओं के लिए प्रेरणादायक पुस्तक “क्वांटम जंप” का हुआ भव्य विमोचन*रायबरेली।”क्वांटम जंप” पुस्तक हायर सेकेण्डरी कर चुके बच्चों एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में किस्मत आजमा रहे युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी, यह उदगार एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने क्वांटम जंप पुस्तक के विमोचन के उपरांत अपने संबोधन में व्यक्त किए। कैरियर काउंसलर और आईटीआई के पूर्व डीजीएम इं. अनिल श्रीवास्तव के संपादन में प्रकाशित “क्वांटम जंप” पुस्तक