हरदोई: प्रेमिका ने अपने प्यार को हासिल करने के लिए लगाए खाकी से गुहार थाना अध्यक्ष ने थाने पर बुलाकर कराई दोनों की शादी
हरदोई पाली दो सजातीय प्रेमी युगल के प्रेम के बीच जब आर्थिक असमानता व परिवार आड़े आया तो प्रेमिका ने अपने प्यार को हासिल करने के लिए खाकी की चौखट पर दस्तक दी। पुलिस ने बालिग प्रेमिका की भावनाओ को समझकर फौजी प्रेमी को थाने बुलाया और सात साल के प्रेम का वास्ता देकर फौजी को सामाजिक रिश्तों का बोध कराते हुए बीच मंझधार में छोड़ने पर कार्यवाई की चेतावनी