लश्कर-ए-तैयबा का गाइड, लखनऊ में पकड़ा गया नईम
(जी.एन.एस) ता. 30 मुंबई एनआईए और यूपी एटीएस ने मिलकर बुधवार को लखनऊ के चारबाग बस डिपो के पास से जिस शेख अब्दुल नईम उर्फ नोमी को पकड़ा था, वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा + के लिए भारत में गाइड का काम करता था। वह 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता का जिगरी दोस्त है और जुंदाल के साथ ही मई, 2006 में औरंगाबाद से भाग गया था। वह औरंगाबाद आर्म्स केस