सुल्तानपुर:मीडिया में चल रही खबरों का आखिर योगी सरकार ने लिया संज्ञान
( जीएनएस) सुल्तानपुर। खुद को क्षेत्रीय विधायक का करीबी बताने वाला तीन-तीन विद्यालय कागजों पर खोलकर सरकारी धन हड़प करने वाला निकला।शिकायत पर पूर्व जिलाधिकारी सी इंदुमती की जांच में फर्जीवाड़ा मिला था।उक्त स्कूल प्रबंधक को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है कि उक्त संतोष कुमार सिंह आरोपी प्रबन्धक है।एक ही विद्यालय पर तीन -तीन विद्यालयों की मान्यता लेकर स्कूल चलाने का बड़ा आरोप है।दशकों से करोड़ों की छात्रवृत्ति