कुशीनगर में दुल्हा बारात लेकर पहुंचने के पूर्व ही दुल्हन की हुई मौत, मौत की खबर पर दुल्हा भी बेहोश
कुशीनगर 29 नवंबर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र का एक दूल्हा रविवार को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचता कि उससे पहले ही दुल्हन की मौत की खबर सुनकर वह बेहोश हो गया। जहां खुशी मनाई जा रही थी वहां चंद पलों में गम और मातम फैल गया। मामला खड्डा थाना क्षेत्र के धनौजी आबादकारी गांव का है।