राहुल के गढ अमेठी में पिछडी कांग्रेस तो स्मृति ने कसा तंज
(जी.एन.एस) ता 01 अमेठी कांग्रेस के गढ कहे जाने वाले राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी में कांग्रेस को जोरदार झटका लगता दिख रहा है। निकाय चुनावों में अमेठी की नगर पंचायत सीट पर बीजेपी की चंद्रमा देवी जीत गई है। वहीं अमेठी की गौरीगंज नगरपालिका सीट पर भी रूझानों में बीजेपी आगे चल रही है। जायस में भी बीजेपी को बढत मिली हुई है। गौरीगंज में कांग्रेस चौथे नंबर