भारत और यूके की सेनाओं के बीच महाजन फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास शुरू
(जी.एन.एस) ता 01 जयपुर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास राजस्थान के रेतीले क्षेत्र महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास”अजेय वॉरियर-2017″ शुक्रवार से शुरू हुआ। भारत और यूके की सेनाओं के बीच आतंवाद के खात्मे की रणनीति के तहत यह युद्धाभ्यास 14 दिसंबर तक चलेगा। इस युद्धाभ्यास में भारतीय सेना की इकाई 20 राजपूताना राइफल्स और यूके सेना की प्रथम बटालियन रॉयल एग्लिकन रेजिमेंट शामिल हो रही है। युद्धाभ्यास का मकसद