संसद में सौ एड्स पीड़ितों को ले जाऊंगा – तिवारी
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली के मावलंकर हाल में समाजिक संस्था ओ.पी.एन.पी. द्वारा आयोजित विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मनोज तिवारी ने अपने सम्बोधन में ओ.पी.एन.पी. के कार्यों की सराहना की और आवाहण किया की एड्स मरीज समाज से छुपें नहीं आगे बढें और अपने काम से स्थान बनायें।तिवारी ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व वाराणासी में रहते हुए “सावधान“ नामक एक फिल्म एड्स जागरूकता के लिये