बहराइच:शहर मे छात्रा पर एसिड अटैक करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बहराइच : ’शहर मे छात्रा पर एसिड अटैक करने वालं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। जिसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए घटना के 24 घंटे के अन्दर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की कोतवाली नगर मे दर्ज मु0अ0सं0-422ध्20 धारा-326एध्120बी आईपीसी के तहत गिरफ्तारी’की गयी है। आरोपी का नाम एहतशाम उर्फ सद्दाम