गृहसचिव एसएस प्रसाद और एडीजीपी केके मिश्रा ने किया महिला थाने का दौरा
(जी.एन.एस) ता. 01 कैथल पूरे देश में क्राइम पर ऑनलाइन नजर रखने व पुलिस विभाग की कार्रवाई तेज करने के लिए CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) नाम का ऑनलाइन सिस्टम सभी पुलिस थानों में शुरू किया गया है। जिसकी गुणवत्ता जांचने के लिए गुरूवार को गृहसचिव एसएस प्रसाद व एडीजीपी केके मिश्रा कैथल के महिला पुलिस स्टेशन पहुंचे और पूरे सिस्टम को जांचा व इसकी कमियों को दूर