कुुुशीनगर:एसडीएम ने किया अवैध गन्ना खरीद का भांडाफोड़
—–कांटा सील कर 250 क्विंटल गन्ना व दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस को किया सुपुर्द कुुुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में खड्डा एसडीएम के नेतृत्व में शनिवार सुबह सोहरौना गांव में अवैध गन्ना खरीद का धंधा पकड़ा गया। करीब 250 क्विंटल गन्ना व दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। एसडीएम ने तौल कांटे को सील कराते हुए इसमें शामिल लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश दिया।एसडीएम अरविंद