नेपाल सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने के लिए 5 नई बीओपी बनाएगा सशस्त्र सीमा बल
(जी.एन.एस.) ता. 3झूलाघाटनेपाल सीमा पर अपनी सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए महाकाली नदी के किनारे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) पांच बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) बनाएगा। गृह मंत्रालय ने भौरा, अमतड़ी में राज्य सरकार से जमीन खरीद कर भवन बनाने का काम शुरू कर दिया है।नेपाल सीमा पर एसएसबी प्रत्येक पांच किमी दूरी पर एक बीओपी बनाएगा। वर्तमान में 55वीं वाहिनी बटालियन के पास 13 बीओपी हैं। नेपाल से