लखनऊ:विचाराधीन बंदी की मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच में साक्ष्य मांगे
(जीएनएस) लखनऊ। उप जिला मजिस्ट्रेट, मोहनलालगंज, विकास कुमार सिंह ने बताया है कि विचाराधीन बंदी शकील अहमद पुत्र मोल्हे, उम्र लगभग 31 वर्ष, निवासी-मरकामऊ, थाना बदोसराय, जनपद लखनऊ पर पंजीकृत वाद मु0अ0सं0-16ध्2019 धारा-8/ 21/ 22/ 27ए/ 29 एन0डी0पी0एस0, एक्ट, थाना-एन0सी0बी0, लखनऊ के वाद में माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-10 लखनऊ के आदेशानुसार दिनांक 05.04.2019 को जिला कारागार में दाखिल किया गया था। दिनांक 25.05.2020 को विचाराधीन बंदी शकील