प्रयागराज फूलपुर लोक सभा की सांसद केसरी देवी पटेल केन्द्र के शाषी निकाय एवं कार्यकारिणी परिषद की सदस्य नियुक्त
प्रयागराज उत्तर मघ्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत सरकार के संस्थापक प्रलेख नियम एवं विनियम के अनुसार प्रयागराज फूलपुर लोक सभा की सांसद केसरी देवी पटेल को केन्द्र के शाषी निकाय एवं कार्यकारिणी परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया है। जिससे केन्द्र परिवार में तथा स्थानीय लोक से जुडे़ सभी कलाकारों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। गंगा-जमुनी संस्कृति की द्योतक माननीया सांसद महोदया से