बड़ी डेट्स पर बड़ी फिल्मों का क्लैश अभी बाकी है!
(जी.एन.एस) ता.16 नई दिल्ली बीते कुछ सालों से बॉलिवुड में हर कोई स्टार ज्यादा कमाई की चाहत में कमाऊ रिलीज डेट पर अपनी फिल्म रिलीज करना चाहता है। यही वजह है कि बॉलिवुड में बड़ी रिलीज डेट्स पर क्लैश की तादाद काफी बढ़ गई है। बीते साल इंडिपेंडेंस डे पर रितिक रोशन की ‘मोहेंजोदारो’ और अक्षय कुमार की ‘रुस्तम’ के बीच क्लैश हुआ था, तो उससे पहले क्रिसमस पर शाहरुख