ट्विटर वार: भाजपा का घमंड अपने चरम पर: शहीद की बेटी को CM से मिलने से रोका गया
(जी.एन.एस) ता. 02 केवडिया कॉलोनी गुजरात चुनाव के मद्देनजर एक चुनावी रैली को मुख्यमंत्री विजय रूपानी संबोधित कर रहे थे, तभी भीड़ में से एक लड़की मंच की तरफ एकाएक दौड़ पड़ी. उसको महिला पुलिसकर्मियों ने मिलने से रोक दिया. दरअसल यह शहीद बीएसएफ जवान की बेटी थी. इस आदिवासी लड़की की पहचान रूपल तडवी (26) के तौर पर हुई है. वह दरअसल कई सालों से इस बात को लेकर