राम मंदिर निधि समर्पण अभियान – उदयपुर में पहले दिन 60 लाख 51 हजार निधि समर्पित
उदयपुर,(G.N.S)। भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए घर-घर में निधि समर्पण की भावना को जाग्रत करने का अभियान मेवाड़ के अधिपति भगवान एकलिंगनाथ की आराधना से हुआ। कैलाशपुरी में भगवान एकलिंगनाथ और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जयकारों के साथ ही रामभक्तों ने घर-घर अलख जगाने की हुंकार भरी। इसके साथ ही उदयपुर जिले में जगह-जगह राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान के पहले चरण का शंखनाद हुआ।