सडक़ के रुके निर्माण शुरू करने की मांग, डीसी से मिला प्रतिनिधिमंडल
(जी.एन.एस) ता. 16कठुआ अठून अठियालता सहित अन्य गांवों में सडक़ की समस्या के समाधान की मांग को लेकर लोगों ने डी.सी. कठुआ से गुहार लगाई है। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम डोगरा ने बताया कि जे.के.पी.सी.सी. द्वारा उक्त गांवों सहित गुन्नी, ढोल खड्ड आदि क्षेत्र में सडक़ का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते काम बंद हो गया