लखनऊ:राजधानी में फिर सक्रिय हुए टप्पेबाज़ कोतवाली से सौ मीटर की दूरी पर दिन दिहाड़े हुई टप्पेबाजी
—टप्पेबाज ने सास बहू को सम्मोहित कर उतरवाए ज़ेवरलखनऊ । -उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टप्पे बाजो ने अपनी आमद का संदेश अमीनाबाद कोतवाली से महज सौ मीटर की दूरी पर सास बहू से टप्पेबाजी कर एक बार फिर लखनऊ पुलिस को चुनौती दे दी है। पुलिस से बेखौफ टप्पेबाज ने शनिवार को अमीनाबाद के भीड़भाड़ वाले बाजार गड़बड़झाला में खरीदारी करने आई सास बहू को सम्मोहित कर उनके