अमेरिका: ट्विटर ने ट्रंप के बाद रिपब्लिकन सांसद मारजोरी टेलर ग्रीन के अकाउंट पर लगाई रोक
(जी.एन.एस.) ता. 18वाशिंगटनअमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के बाद से ट्विटर ने सख्त तेवर अपना लिए हैं। ट्विटर ने रविवार को रिपब्लिकन सांसद मारजोरी टेलर ग्रीन के अकाउंट पर अस्थायी रोक लगा दी। सांसद के पोस्ट से कथित तौर पर नस्ली विचार और क्यूनन साजिश सिद्धांत के ऑनलाइन समर्थन की झलक मिल रही थी। ग्रीन ने एक बयान में कहा कि