लखनऊ:दबंगो द्वारा जमीन हड़पने को लेकर विकलांग किसान ने ग्रामीणों के साथ दिया धरना
लखनऊ –काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा में दबंगो द्वारा जमीन हड़पने को लेकर विकलांग किसान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दबंग राजस्व कर्मियों से मिलीभगत कर किसान की जमीन पर स्थागन आदेश पारित कराकर जमीन हड़पने के प्रयास में जुटे हुए हैं। बेगरिया गांव में विकलांग किसान बिकनू व अर्जुन की जमीन है।किसान ने बताया कि यह उनकी पुस्तैनी जमीन है।बिकनू