मां, मौसी- मौसा सहित 5 लोगों ने नाबालिग बेटी को लाखों रुपये में बेचकर दो बार शादी कराई
बारां (G.N.S)। शहर में नाबालिक बेटी की मात्र 15 दिन में लाखों रुपये लेकर दो बार शादी करा दी। पहले मौसा, मौसी और अंकल ने 1 लाख रुपए लेकर बालिका की शादी करा दी। लेकिन जब वह वहां से भाग आई, तो उसकी मां ने 1.21 लाख रुपए में बेचकर दूसरी जगह बेटी की शादी करा दी। पुलिस ने उक्त मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें बालिका