बरेली:ओवरब्रिज निर्माण मामले में खुलकर सामने आए व्यापारी, आरपार की लड़ाई का एलान
—कोहाड़ापीर से कोतवाली तक दुकानों के शटर गिरे,व्यापारी बोले नही बनने देंगे ओवरब्रिज,, बरेली,,कुतुबखाना ओवरब्रिज के निर्माण के विरोध में शहर के व्यापारी खुलकर सामने आ गए हैं। व्यापारियों ने आरपार की लड़ाई का ऐलान करते हुए कोतवाली से लेकर कुतुबखाना चौराहा तक दोनों साइड की दुकानें और कोहाड़ापीर तक बाजार बंद किया है। वहीं सराय जाने वाली सड़क, रेडीमेड कपड़ा बाजार और इंदिरा मार्केट भी बंद है। शहर का मुख्य