सोनभद्र से काशी तक विचरण कर रहे हैं प्रवासी पक्षी,वापसी होनी है फरवरी मास में ही
प्रजनन-प्रवास के लिए आते हैं उत्तरी ध्रुव से प्रवासी पक्षी जो प्रजनन के बाद अपने शिशुओं के साथ करते हैं प्रस्थान भारत से सबसे बड़ा पक्षी बिहार 27 वर्ग मील में फैला है भरतपुर-राजस्थान में। वर्डफ्लू का इस साल इन पक्षियों पर नहीं दिखा दूर-दूर तक कोई भी असर। 0 जलाशयों से लेकर शोणनद तक अलग-अलग झुंड में करते हैं बिहार (डाॅ0 परमेश्वर दयाल पुष्कर) हजारों मील की दूरी तय