शाहजहांपुर:गन्ना सेंटर के चौकीदार की हत्या,घटनास्थल पर पहुंचे आला अधिकारी
मुबारक अली (जी एन एस)उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में थाना सदर बाजार के अंतर्गत नई बस्ती गन्ना सेंटर के चौकीदार की हाथ पैर बांधकर वह मुंह में कपड़ा ठूंस कर हत्या कर दी गई जिससे शहर में सनसनी फैल गई।संजीव बजपाये एसपी ग्रामीण, संजय कुमार एसपी सिटी, प्रवीण कुमार यादव सीओ, अशोक पाल प्रभारी थाना सदर बाजार व डॉग स्कॉट टीम ने घटना स्थल का किया निरीक्षण। एस आनन्द