उत्तराखंड में पीएफ हड़पने वाली कंपनियों की प्रापर्टी होगी सील
(जी.एन.एस) ता. 29हल्द्वानीकर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कर्मचारियों का पीएफ हड़पने वाली कंपनियों पर सख्ती शुरू कर दी है। कुमाऊं की टाप-टेन बकायेदार कंपनियों के बैंक खाते और अन्य प्रापर्टी सील करने की तैयारी है। कुमाऊं की दस बड़ी कंपनियों व फर्मों पर 3.35 करोड़ रुपये पीएफ बकाया है।कर्मचारियों का पीएफ हड़पने वाली सर्वाधिक फर्म ऊधमसिंह नगर जिले की हैं। श्रमिक उपलब्ध कराने वाली फर्मों ने कंपनियों से भुगतान