जिला परिषद चुनावों में एक ही परिवार पर लोगों ने दिखाया विश्वास
(जी.एन.एस) ता. 29धर्मशालाज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चलवाड़ा व मैरा वार्ड से पिछले 15 सालों से एक ही परिवार की पैठ जिला परिषद में रही है। वर्तमान में ज्वाली विधानसभा के विधायक अर्जुन ठाकुर के परिवार पर लोगों का विश्वास देखने को मिला है। इसी विश्वास के चलते ज्वाली विधानसभा के इन वार्डों से 15 साल से जिला परिषद में काबिज रहने के बाद अब इसी परिवार की