जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 महिलाओं समेत 5 की हालत गंभीर
भीलवाड़ा (G.N.S)। जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 महिलाओं समेत 5 की हालत गंभीर है। इनको महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। मांडलगढ़ थाने के थानाधिकारी मनोज कुमार समेत बीट कांस्टेबल और बीट प्रभारी कर्मियों को सस्पेंड किया है।