फरार घोषित PSI श्वेता जाडेजा का बहनोई सेशन्स कोर्ट के सामने किया सरेंडर
(जी.एन.एस) ता. 29अहमदाबादशहर की महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर श्वेता जाडेजा पर आरोपित को बचाने के बदले 35 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले का सह-आरोपी और श्वेता का बहनोई देवेंद्र ओडेदरा ने अहमदाबाद सिटी सिविल और सेशन्स कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। अभियुक्त ओडेदरा को कुछ दिन पहले ही अदालत ने फरार घोषित किया था। बीते दिनों कोर्ट ने देवेंद्र ओडेदरा को भगोड़ा घोषित कर उसके घर और