बाराबंकी:अवैध खनन करने वाली ट्राली ट्रैक्टर सीज
रामनगर बाराबंकी। अवैद्य खनन कर बालू लेकर जा रही दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने थाने लाकर सीज कर दिया। शुक्रवार की सुबह कस्बा रामनगर में बालू लदी आ रही दो टै्कटर टा्लियों को रोककर वरिष्ठ उप निरीक्षक एस पी सिंह ने चालकों से कागजात मांगे तो वह दोनों डी एल सहित बालू खनन सम्बंधी कोई कागजात नहीं दिखा सके।पुलिस ने बालू लदी टै्कटर टा्लियों को थाने लाकर बीजिंग की