जालौन:तंबाकू नियंत्रण और क्षय रोग विभाग मिलकर करेंगे काम
—संभावित रोगियों को एक दूसरे विभागके पास भेजेंगे काउंसलिंग व इलाज के लिएजालौन -टीबी के ऐसे रोगी जिन्हें नशे की लत है, उनकी तंबाकू नियंत्रण कक्ष में काउंसलिंग की जाएगी और ऐसे नशे के रोगी जो संभावित टीबी रोगी हो सकते है, ऐसे नशे के लती लोगों की टीबी की जांच होगी। यदि जांच के बाद उन्हें टीबी निकलती है तो उनकी काउंसलिंग कर इलाज शुरू किया जाएगा। यह निर्णय