बरेली:300 बेड के अस्पताल में नौकरी के नाम पर 44 लोगो से लाखो की ठगी
—एसएसपी ने दिए मुकदमा लिखने के आदेश ( जीएनएस) बरेली। 300 बेड के अस्पताल में नोकरी के नाम पर 44 लोगो से तीन तीन लाख लेने और फर्जी नियक्ति पत्र देने के मामले में पीड़ितों ने एसएसपी से शिकायत कर रकम वापस दिलाने और दोषियो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है सोमेश कश्यप पुत्र भगवत सरन कश्यप निवासी सुनगढ़ी पीलीभीत ने 44 से अधिक पीड़ितों के साथ एसएसपी