नागिन की निगाहों में कौन है, मौनी रॉय की शादी का ऐसा मिला संकेत
(जी.एन.एस) ता 04 मुंबई इन दिनों छोटे से लेकर बड़े परदे के सितारों में शादियों का दौर चल रहा है। नामी सितारे अपने नए जीवन की राह में निकल पड़े हैं और अब छोटे परदे की नागिन मौनी रॉय की भी शादी के संकेत मिले हैं। हाल के दिनों में जहीर खान और सागरिका घाटके, इशिता दत्ता और वत्सल शेठ, आशका गोराडिया और भारती सिंह विवाह के बंधन में बंधे