राजकोट की घटना, जयराजसिंह का पैरोल और रूपाला के उचारण गुजरात के लिए चिंताजनक?
हर्षद कामदार GNS गुजरात विधानसभा के इस बार के चुनाव कांग्रेस और भाजपा के लिए करो या मरो की जंग के साथ ही प्रतिष्ठा के समान और 2019 के चुनावों का भविष्य भी करीब करीब तय करने वाले हैं। इसलिए दोनों पक्षों का जोर लगाना स्वाभाविक ही है परंतु राजकोट की इन्द्रनील वाली घटना, गोंडल में उम्मीदवार के सजायाफ्ता पति को पैरोल और भाजपा के केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा