बाराबंकी:खाल खुर्द में बनी गौशाला की स्थिति खराब जाड़े में मर रहे जानवर
रामनगर बाराबंकी। ब्लॉक के थाल खुर्द में बनी गौ शाला में गाय व सांड ठंड में परेशान हैं। दो दिन पहले तीन गाय मर चुकी हैं जब कि एक बीमार है। प्रधानी खत्म होने के बाद से कोई जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था देखने तक नही जा रहा। यंहा ठंड से बचाव के उपाय सही नही हैं।पल्ली एक साइड से नदारत है जिससे सीधे ठंडी हवा शेड में जा रही है। एक साइड