गोण्डा:मुंबई के भगोड़े को पुलिस की मदद से एनआईए ने पकड़ा
देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त अपराधी की वर्षों से थी तलाश गोण्डा। जाली करेंसी व अन्य देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त मुंबई से भगोड़े अपराधी को मुंबई की एन आई ए टीम ने जनपद की वजीरगंज पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।बताते चलें कि, जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के जमुनियाबाग के मुगलजोत गाँव का रहने वाला सादाब लंबे समय से मुंबई में रहकर जाली नोटों के कारोबार व