सुलतानपुर: मेनका गाँधी ने प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार का फीता काट कर किया लोकार्पण
सुलतानपुर।मा0 सांसद श्रीमती मेनका संजय गाँधी ने जिला पंचायत निधि से वर्ष 2020-21 में प्रेस क्लब भवन के जीर्णोद्धार का सोमवार के पूर्वान्ह में फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं आप सब की आभारी हँू कि आप सब ने सेवा का मौका दिया है। मैं इसी प्रकार सेवा करती रहँूगी। आये हुए सभी पत्रकार बन्धुओं को आश्वस्त किया कि आप सब को किसी भी समय