सुलतानपुर:धान खरीद न होने की शिकायत सांसद से
सेमरी बाजार / सुलतानपुर।धान खरीद न होने से परेशान किसानों ने रविवार को सांसद से शिकायत कर खरीद कराने की मांग की।संसदीय क्षेत्र के भ्रमण पर जा रही सांसद श्रीमती मेनका संजय गांधी से धान खरीद न होने से परेशान किसानों ने प्रार्थना पत्र देकर धान खरीद कराने की मांग की।खुशी राम यादव सुत शंकर यादव निवासी ग्राम निदूरा ने सांसद को दिऐ गए पत्र में दर्शाया है कि साधन