विहिप के वरिष्ठ नेता मोहन जोशी का निधन!
विहिप के वरिष्ठ नेता मोहन जोशी का निधन हो गया है। जोशी ने सुबह साढे चार बजे विश्व हिंदू परिषद केन्द्रीय कार्यालय, संकट मोचन आश्रम, सेक्टर-6, रामकृृष्णपुरम, नई दिल्ली में अंतिम श्वाँस ली। वे 83 वर्ष के थे। उनका जन्म 13 दिसम्बर, 1934 को ग्राम खैराबाद, तहसील रामगंज मण्डी, जिला कोटा, राजस्थान में रामगोपाल और रामकन्या बाई के घर में हुआ था। घर में आय का स्रोत खेती के साथ ही