लखनऊ:चौरी-चौरा घटना ने आजादी के आंदोलन में देश का वातावरण बदलकर रख दिया था -डॉ. दिनेश शर्मा
(जीएनएस) लखनऊ। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि चोरी चैरा की घटना ने आजादी के आंदोलन में पूरे देश का वातावरण बदलकर रख दिया था। लोग इस आंदोलन को विस्मृत करते जा रहे हैं। उन शहीदों को भुला चुके हैं जिन्होंने अंग्रेजों की दमनकारी नीति का विरोध करते हुए उग्र प्रदर्शन कर अपनी जान गंवाईं थी। एक चिंगारी ने समूचे देश में आजादी की नई अलख जगा दी थी।