गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिये राजकोट जायेंगी मायावती
अजय गुप्ता ,जीएनयस 4 ता. लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगरीय निकायों चुनावों में अपेक्षित सफलता से उत्साहित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती गुजरात राज्य विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिये कल राजकोट जायेंगी। मायावती राजकोट में रेसकोर्स ग्रांउड रमेश पारेख रंगदर्शन मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। बसपा गुजरात में सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहां नौ और 14 दिसम्बर को दो चरणों में