पेंशनरोंधारकों को करोड़ रूपये का गलती से हुआ ज्यादा भुगतान
अजय गुप्ता, जीएनयस, 4 ता. लखनऊ। सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत अमरोहा निवासी मास्टर करन सिंह (सेवानिवृत्त) ने दिनांक 05.12.2014 को वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा, अमरोहा को आवेदन-पत्र देकर जानकारी चाही थी कि वरिष्ठ कोषाधिकारी, अमरोहा के कार्यालय से पेंशनर कटौती सम्बन्धी जो सूची भेजी गयी थी, जिसके अन्तर्गत पेंशनरों की कटौती हो रही है, उसकी प्रमाणित छायाप्रतियाॅ उपलब्ध करायी जाये, परन्तु विभाग द्वारा वादी को कोई जानकारी नहीं