बाराबंकी:सात दिवसीय महालक्ष्मी महायज्ञ का शुभारंभ,निकली कलश यात्रा
रामनगर बाराबंकी। बाबा मंशाराम तीर्थ स्थल अमलोरा में सात दिवसीय महालक्ष्मी महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ।कल्याणी नदी से महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने पंहुचकर कलश में जल भरा व यज्ञ स्थल तक आए।नदी पर श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए पर्व विधायक राज लक्ष्मी वर्मा मौजूद रहीं। सभी भक्त पैदल यात्रा करते अमलोरा स्थित मंशाराम बाबा आश्रम आए। अध्यक्ष उमा कांत मिश्र उर्फ राजू मिश्र,राजन शुक्ल,के एम तिवारी,वीरेंद्र