रायबरेली: आईएमए ने भूख हड़ताल कर किया मिक्सोपैथी का विरोध
रायबरेली। रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मिक्सो पैथी के विरोध में भूख हड़ताल का आयोजन किया गया।आईएमए के सचिव डॉ मनीष त्रिवेदी ने बताया कि सरकार की एक नई नीति के तहत अन्य पैथियों के चिकित्सकों को एलोपैथी की सीमित प्रैक्टिस करने की छूट होगी इस प्रक्रिया में उन विभिन् पैथियों को मिलाकर काम करने की चेष्टा है जिसके अंतर्गत रोगों की उत्पत्ति एवं उन्हें इलाज करने के सिद्धांत ही