मीरजापुर: डीसी मनरेगा ने पशु आश्रय स्थल सहित प्रधानमंत्री आवास के प्रगति की ली जानकारी
मीरजापुर। हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत महोगढी में संचालित पशु आश्रय स्थल का रविवार को प्रभारी बीडीओ, डीसी मनरेगा मोहम्मद नफीस ने निरीक्षण किया। पशु आश्रय स्थल पर मौजूद दो सौ बेसहारा निराश्रित पशुओं के रहने तथा भूसा आदि ब्यवस्थाओं के बारें में पशु आश्रय संचालित समिति के सदस्यों से जानकारी लिया। पशुओं को ठंड से बचाव के जुट के पर्याप्त बोरे लगाने का निर्देश दिया। पशुओं के देखभाल उपचार के